छुट्टी पर आए सेना के जवान को बस ने मारी टक्कर, भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर थे कार्यरत

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 07:30 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ के गांव डुलाना में सोमवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान डुलाना गांव निवासी 42 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है।

मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई सुनील कुमार भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत थे। अभी उसकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी। सोमवार को  सुबह वह रेलवे टिकट रिजर्वेशन करवाने के लिए घर से निकले थे। तभी गांव के ही पास रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत उन्हें महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

वापस ड्यूटी पर लौटने वाले थे सूबेदार

यह बस विशेष रूप से महिलाओं के लिए भोजावास से महेंद्रगढ़ तक चलाई जाती है। 24 जनवरी को उनकी छुट्टी समाप्त होने वाली थी और उन्हें वापस ड्यूटी पर लौटना था। उनके परिवार में पत्नी, एक विवाहित बेटा और एक अविवाहित बेटी है। उनकी मृत्यु ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डाल दिया है। 

सेना को दी सूचना

परिवार ने सेना को हादसे की सूचना दे दी है। हिसार से सेना की टुकड़ी के पहुंचने के बाद सेना के सम्मान के साथ सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद बस को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static