जेलों में व्यवस्था को जल्द किया जाएगा चाक-चौबंद : रणजीत सिंह

12/11/2019 12:15:18 PM

चंडीगढ़ (बंसल): जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की जेलों में व्यवस्था को जल्द ही चाक-चौबंद किया जाएगा और जेलों में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके मद्देनजर शीघ्र ही हरियाणा से एक प्रतिनिधिमंडल चेन्नई और कर्नाटक की जेलों का दौरा करेगा और वहां मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं की तर्ज पर प्रदेश की जेलों में भी अधिक से अधिक सुधार किए जाएंगे।

24 घंटे फोन अटैंड करने के लिए कॉल सैंटरों का स्टाफ बढ़ाया जाए: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉल सैंटरों के स्टाफ को बढ़ाया जाए,ताकि 24 घंटे लोगों के फोन अटैंड किए जा सकें। मंत्री के पास शिकायतें पहुंच रही थीं कि कॉल सैंटरों में फोन करने पर अटैंड नहीं होते, जबकि इसके पीछे कारण स्टाफ की कमी होना बताया जाता है। इसके अलावा बिजली निगमों में भी स्टाफ को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कॉल सैंटर पर अगर फोन रिसीव नहीं होता या शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी रिस्पांस नहीं आता तो उसकी शिकायत होने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Isha