सस्ते लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, लोगों से ठगते थे लाखों रूपए
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 11:02 PM (IST)

हांसी(संदीप सैनी): फोन कॉल कर पर्सनल लोन देने का लालच देकर लोगों से ठगी करने के आरोप में हांसी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना की पहचान पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले शिवम के रूप में हुई है। आरोपी ने हांसी के महजत गांव के रहने वाले वेदपाल को पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली थी। इस बारे में वेदपाल ने हांसी पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो इस मामले के तार गाजियाबाद के सेक्टर 23 स्थित संजय नगर में रहने वाले शिवम तक जा पहुंचे।पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हांसी एसपी नितिका गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले फेसबुक पर सस्ता लोन दिलवाने का विज्ञापन डालते थे। इस दौरान जो भी व्यक्ति लोन के लिए रूचि दिखाता था, उस व्यक्ति के साथ फोन पर संपर्क करते थे। इसके बाद उसे करोड़ों रुपये का लोन दिलवाने का सपना दिखाते थे। लोन दिलवाने की एवज में वे लोगों से फीस व जीएसटी सहित अन्य फॉर्मेलिटी की बात कहकर पैसे जमा करवाते थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने कई बैंकों के फर्जी तरीके से लेटर पैड भी तैयार कर रखे थे। वे इसे लोगों के पास भेजकर उन्हें विश्वास में लेते थे। पकड़े गए आरोपी की गैंग में दो लड़कियों के साथ ही 5-6 लोग और भी काम करते हैँ। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप व दो मोबाइल बरामद किए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)