बैंक में सेंधमारी कर सामान चुराने के आरोपी गिरफ्तार, 10 कारतूस भी किए बरामद

6/20/2020 9:20:36 AM

गोहाना (अरोड़ा) : बरोदा थाना पुलिस ने बैंक में सेंधमारी कर सामान चोरी करने की घटना में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव बुटाना निवासी रोहित व सचिन के रूप में हुई। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गांव बुटाना स्थित को-ऑप्रेटिव बैंक के मैनेजर राजपाल ने 1 जून को बरोदा थाना में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने बैंक में रोशनदान उखाड़ कर सेंधमारी की। चोर बैंक से एल.सी.डी., प्रिंटर, पंखा, की-बोर्ड व 10 कारतूस चोरी करके ले गए थे। इस घटना की जांच बरोदा थाना तहत बुटाना चौकी के प्रभारी संजय कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त गांव बुटाना निवासी रोहित और सचिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी किया गया प्रिंटर, एल.सी.डी., पंखा व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Edited By

Manisha rana