दिल्ली और बंगाल की लड़कियों के साथ रंगरलिया मना रहे रईसजादे गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 04:25 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो ) : नए साल की पूर्व संध्या में शहर के एक होटल में चल रहे वेश्यावृति के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस होटल में दिल्ली, बंगाल व पानीपत की कुल पांच लड़कियों को वेश्यावृति के लिए रखा गया था। पुलिस ने लड़कियों व होटल स्वामी समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में भूना निवासी अजय अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजगढ़ निवासी विकास अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल तथा होटल संचालक महाबीर कालोनी के राजेश वाल्मीकि के अलावा कोलकाता के नजदीक बानेगांव की टीना, पानीपत के बलजीत नगर की सपना, दिल्ली के रानीबाग की मुस्कान व पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर की रीटा खान शामिल है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि मटका चौक के नजदीक एस.एस. प्लाजा बिल्डिंग के ऊपर चल रहे होटल गुरुकृपा में वेश्यावृत्ति का धंधा चलता है। पुलिस के मुताबिक महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक सरोज बाला अपनी टीम के साथ कैंप चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने गुप्त सूचना दी कि महाबीर कालोनी निवासी राजेश पुत्र रामनिवास वाल्मीकि अपने होटल गुरुकृपा के अंदर बाहर से लड़कियों को लाकर वेश्यावृत्ति का धंधा करवाता है। मुखबिर ने सूचना दी कि अब भी राजेश कुमार ने अपने होटल में बाहर से कई लड़कियां ला कर रखी हैं।

अगर फौरी तौर पर रेड की जाए तो राजेश बाहर से लाई हुई लड़कियों से वेश्यावृत्ति का धंधा करते हुए व करवाते हुए काबू आ सकता है। इस पर निरीक्षक सरोजबाला ने होटल गुरुकृपा पर रेड की तो होटल के काऊंटर पर एक लड़का बैठा मिला जिसको काबू कर के नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेश वाल्मीकि पुत्र रामनिवास मकान नंबर 35 महावीर कालोनी हिसार बतलाया। पुलिस ने उसे काबू करके उसके होटल के कमरा नंबर 201 को चैक किया तो उसमें बोगस ग्राहक व एक लड़की बातें करते हुए मिले जिस पर लड़की को महिला सिपाही की सहायता से काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बेलगांव कोलकाता वासी टीना बताया।

कमरा नंबर 202 को चैक किया तो उसमें विकास अग्रवाल पुत्र रामकुमार वासी राजगढ़ व लड़की पानीपत वासी सपना मिली। कमरा नंबर 203 को चैक किया तो उसमें पुनीत अग्रवाल पुत्र विनोद वासी राजगढ़ व दिल्ली वासी मुस्कान मिली। कमरा नंबर 204 को चेक करने पर कमरे में अजय अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी भुना जिला फतेहाबाद व रीटा खान वासी वेस्ट बंगाल मिली। कमरा नंबर 304 में चैक किया तो उसमें कैलाश अग्रवाल पुत्र दौलत राम वासी भूना व लड़की सपना वासी दिल्ली मिली।

पुलिस ने आरोपी अजय, विकास, पुनीत, कैलाश, तथा युवती टीना, सपना, मुस्कान, सपना व रीटा खान को होटल में रखकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने वाले होटल संचालक राजेश वासी महावीर कालोनी हिसार को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ वेश्यावृति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static