पुलिस कस्टडी में आरोपी को पड़े मिर्गी के दौरे, फ्रॉड मामले में किया था काबू

6/19/2019 2:05:01 PM

पलवल( गुरूदत्त गर्ग): किसानों के खातें में कर्ज निकालकर करोड़ों रुपए का गबन करने वाले जिस आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था, कस्टडी में उसकी तबीयत बिगड़ने से पलवल पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। दरअसल दी सहकारी कोओपरेटिव बैंक फरीदाबाद के गुरवारी पेक्स के सेल्स श्यामसुन्दर तथा अन्य के खिलाफ करीब 2 साल पहले जालसाजी एवं गबन का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें सभी आरोपी अभी फरार चल रहे थे। वहीं मुख्य आरोपी श्यामसुन्दर को पुलिस ने 18 जून को गिरफ्तार किया था।

मुख्य आरोपी श्यामसुंदर को जाँच के दौरान मिर्गी के दौरे पड़ने पर ईलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया , यहां आरोपी ने पुलिस पर थर्ड -डिग्री टॉर्चर करने और पिटाई करने के आरोप लगाए | सोमवार को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जब सीआइए पलवल की जांच टीम से सख्ती के साथ पूछताछ शुरू की तो श्यामसुन्दर को मिर्गी का दौरा पड़ गया और उसके बाद वह लगभग बेकाबू होकर चीखने-चिल्लाने लगा | उसने बताया की पुलिस ने उसके दोनों हाथों को पीछे बांधकर पटे से पीटा है | दर्द में वह बार बार अपनी माँ और पुत्र को पुकार रहा था | 

अस्पताल में सीआइए की टीम जो करोड़ों के गबन में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल लेकर आई थी पहले तो वह काफी आक्रामक दिखाई दे रही थी लेकिन बाद में डॉक्टरों की रिपोर्ट सामने आने के बाद रक्षात्मक हो गई |  सेल्समेन की बिगड़ी हालत के बाद अस्पताल पहुंचे उसके पुत्र सूरज तथा वकील ने आरोप लगाते कहा कि उन्हें पुलिस ने श्यामसुन्दर से मिलने ही नही दिया गया है |

Isha