बीमा पॉलिसियों के नाम पर करोडो रुपये की धोखाधड़ी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

2/26/2022 4:56:53 PM

पचंकूला (चन्द्रशेखर धरणी): पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की ठगी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान प्रवीण जैमस उर्फ प्रवीण जैन पुत्र राजकुमार वासी नयु करबेला लोधी रोड नई दिल्ली हाल सैक्टर 2-बी, वसुन्दरा गाजियाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कुलदीप लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुआ है जिसनें वर्ष 2012 में मैक्श लाईफ हेल्थ इंश्योरेंस 5 साल के लिए ली थी जिस बारें किसी किरमोई नाम के फोन करके कहा कि अच्छे रिटर्न के लिए पोलिशी खरीद लो इस बारे अलग -2 नम्बरो से किसी व्यकित किरमोई या के.पी. आहुजा के द्वारा अलग अलग नम्बरो से काल आनें शुरु हो गये जो शिकायतकर्ता नें वर्ष 2015 में कुछ पोलिशी खरीद ली ।

उसके बाद उन्होंने अलग-अलग खातों में पैसे लेना शुरू कर दिया और शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि वे अपने खातों से बुकिंग करके बेहतर छूट प्राप्त कर सकते हैं और पॉलिसियों के भुगतान के बहाने भुगतान लेते रहे और जो शिकायतकर्ता को धोखाधडी से अलग -2 पोलिशियो के तहत अलग अलग राशि में पैसें ट्रांसफर करते हुए करीब 2 करोड रुपये की ठगी की गई और वर्ष 2020 में शिकायतकर्ता को शक होनें पर सभी पोलिशियो की जांच की गई  गिरफ्तार किये गये आरोपी को  अदालत  ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Content Writer

Isha