फर्नीचर की दुकान में काम कर रहे कारीगर की मशीन की चपेट में आने से हुई मौत

12/7/2019 3:41:28 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के शामड़ी गांव में एक फर्नीचर की दुकान में काम कर रहे कारीगर की मशीन में आने से मौत हो गई। बता दें कि मृतक बलराज 35 साल का गांव शामड़ी का रहने वाला था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुडलाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक के भाई रमेश ने बताया कि उसका भाई बलराज गांव में लकड़ी की दुकान पर फर्नीचर बनाने का काम करता था और कल रात को आठ बजे घर से खाना खा कर काम पर गया था। जब वह रात को मशीन पर लकड़ी का काम कर रहा था तो काम करते समय उसकी गले की चदर मशीन में आ गई। जिस कारण बलराज की गर्दन मशीन में फंस गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर 174 आई पीसी की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।  

Isha