अरुण जेतली के बजट पर विज का ट्वीट

2/1/2017 2:14:33 PM

अंबाला:केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने 2017-18 का बजट संसद में बजट पेश कर दिया है, जिसको लेकर हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है। 
ट्वीट में उन्होंने कहा कि अरुण जेतली का 2017-18 का बजट सर्वे भवन्तु सुखिनः बजट है। साथ ही उन्होंने हरियाणा के 8 जिले जो केरोसिन फ्री हो चुके हैं उनको भी घोषित किया।
जेटली ने की अब तक की मुख्य घोषनाएं
-पर्यटन और तीर्थ के लिए स्पेशल ट्रेनें की जाएगी शुरु
-रेल सेफ्टी के लिए एक लाख करोड़ का फंड, यात्रियों की सुरक्षा पर जोर
-स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे। 300 स्टेशन से शुरुआत
-1,31,000 करोड़ का होगा रेल का बजट
-FIPB को 2017-18 को एफडीआई के क्षेत्र से हटा दिया जाएगा। ये विदेशी निवेश को मंजूरी देता था
-नेशनल हाईवे के लिए 67,000 करोड़,PPP मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट खोले जाएंगे
-सरकार ने मनरेगा में 48000 करोड़ रुपए का किया प्रावधान 
-साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाया जाएगा
-सरकार ने मनरेगा में 48000 करोड़ रुपए का किया प्रावधान
-अफोर्डेबल हाउसिंग को इन्फ्रा का दर्जा दिया जाएगा
-IRCTC और आईआरसीओन की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी
-सौर ऊर्जा में 23,000 अतिरिक्त मेगावॉट क्षमता की तैयारी
-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2.44 लाख करोड़ रुपए देने का लक्ष्य
-RBI नया पेमेंट रेग्युलेटरी बोर्ड लाएगा
-फौजियों के लिए केद्रकृत योजना प्रणाली का प्रस्ताव
-सवा करोड़ लोगों ने BHIM ऐप को अपनाया, BHIM यूजर के लिए रेफरल स्कीम
-इस साल रक्षा के लिए 2.74 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया जाएगा
-एफडीआई नीति में और ढील दी जाएगी, संबंधित घोषणा आने वाले समय में होगी
-2017-18 के लिए 21.47 करोड़ के कुल व्‍यय आय प्रावधान रखा गया
-पिछले साल के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर पर 16 फीसदी आवंटन बढ़ने से खर्च होंगे 3 
लाख 96 हजार करोड़ रुपए
-वित्तीय घाटा जीडीपी का 3.2 फीसदी रखने का लक्ष्य
-निजी आयकर में 34.8 फीसदी की बढ़ौतरी
 -भूमिअधिग्रहण पर मुआवजा कर-मुक्त होगा
-बजट में मिडिल क्लास को टैक्स से राहत मिलेगी
-छोटी कंपनियों को कर में राहत देने का ऐलान
-3 लाख रूपए से ज़्यादा के लेन-देन पर कैश ट्रांज़ैक्शन की इजाज़त नहीं होगी
-इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, 5 लाख तक आमदनी वाले को 5 फीसदी टैक्स
-2.5 लाख से 5 लाख सीमा तक आय का इनकम टैक्स 10 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी किया गया
-3 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं