यमुना में जहर मिलाने के बयान का मामला: फिर से कोर्ट नहीं पहुंचे केजरीवाल, मोहनलाल बडोली ने साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:05 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी के पानी पर जो बयान दिया उसके बाद हरियाणा में जमकर बवाल हुआ और हरियाणा के कई जिलों में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमे दर्ज हुए। इसी कड़ी में सोनीपत में नहरी विभाग के अभियंता आशीष कुमार ने एक मुदकमा दर्ज करवाया। इसको लेकर आज सोनीपत कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को पेश होने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल दूसरी सुनवाई पर भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। आज भी उनकी तरफ से उनके वकील पेश हुए। 

अरविंद केजरीवाल के वकील ने इस केस को लेकर कोर्ट में बहस की और कहा कि इसके लिए स्पेशल कोर्ट में ही सुनवाई हो सकती है और इसके लिए सोनीपत न्यायालय में कोई कोर्ट नहीं है, जिसकी जानकारी सोनीपत न्यायालय में सरकारी वकील पवन अत्री ने दी। इस मुकदमे की अगली सुनवाई 31 मई को होगी। 

दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल के कोर्ट में पेश न होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने केजरीवाल पर निशाना साधा डाला और कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही न्यायालय की अवमानना करते है और उसपर पहले भी भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं और वो जेल भी जा चुके है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static