अरविंद शर्मा ने संसद से सांसदों को बाहर किए जाने पर विपक्ष पर किया कटाक्ष, बोले- वह हंगामा करेंगे तो और क्या होगा

7/27/2022 9:19:51 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने संसद से बाहर किए गए सांसदों को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया। उनका कहना है कि अगर संसद नहीं चलने देंगे तो और उनके साथ क्या होगा। सांसद अरविंद शर्मा आज रोहतक में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी स्वायत्त संस्था है और किसी के दबाव में काम नहीं करती है। कांग्रेस बेवजह इसे मुद्दा बनाने में लगी हुई है।

सांसद ने कहा कि विपक्ष संसद में कोई चर्चा नहीं करना चाहता है। इस वजह से संसद में हंगामा किया जा रहा है। विपक्षी सांसद किसी भी समय वैल में आ जाते हैं और हंगामा करना शुरू कर देते हैं। विपक्ष नहीं चाहता कि जीएसटी जैसे मुद्दे पर चर्चा हो। जहां तक 15 सांसदों को निष्कासित करने की बात है तो अगर विपक्ष इस तरीके से हंगामा करेगा तो उनके साथ और क्या किया जाए।

ईडी को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर सांसद अरविंद शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि ईडी एक स्वायत्त संस्था है और वह किसी के दबाव में कार्य नहीं करती है। जो तथ्य और सबूत उनके सामने आते हैं उसी आधार पर ही कार्रवाई की जाती है। पश्चिम बंगाल में जिस तरह से ईडी की कार्रवाई हुई तो करोड़ों रुपए का घोटाला निकल कर सामने आया है। कांग्रेसियों को भी इंतजार करना चाहिए। जिस तरह के तथ्य ईडी के सामने आए हैं उसी आधार पर ही सोनिया गांधी से सवाल जवाब किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से बेवजह मुद्दा बनाने में लगी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana