Asaram Bapu Case: प्रियंका शर्मा व एसपी पानीपत सहित 6 को हाईकोर्ट का नोटिस

9/24/2019 1:18:00 PM

डेस्कः आसाराम केस के मुख्य गवाह गाँव सनोली खुर्द निवासी महेंद्र चावला के मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब व् हरियाणा हाई कोर्ट के जज माननीय श्री अमोल रतन सिंह की बेंच ने प्रियंका शर्मा (सरपंच सनोली खुर्द) व एसपी पानीपत सहित 6 को नोटिस जारी कर 2 दिसम्बर तक जवाब माँगा है। महेंद्र चावला के वकील संजय गहलावत ने बताया कि आसाराम बापू के साथ समझोता करने का दबाव बनाने के लिए गाँव सनोली खुर्द की सरपंच प्रियंका शर्मा ने आसाराम बापू के गुंडों व् गुर्गों के निर्देशानुसार दिनांक 20.2.19 को एसपी पानीपत को एक शिकायत दी थी, जिसमे प्रियंका शर्मा का साथ गाँव सनोली खुर्द के दो युवकों शिवकुमार त्यागी पुत्र नारायण त्यागी व् मोहन लाल शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा ने दिया और महेंद्र चावला के विरुद्ध झूठी गवाही दी।

एसपी पानीपत सुमित कुमार के आदेशानुसार शिकायत की जांच थाना सनोली से न करवाकर डीएसपी(एचक्यू) सतीश वत्स द्वारा की गई व डीडीए की सलाह भी ली गई लेकिन प्रियंका द्वारा लगाए गए सभी आरोप जांच में झूठे सिद्ध हुए और महेंद्र चावला को क्लीन चिट दी गई जिसके बाद महेंद्र चावला ने पानीपत पोलिस व् हरियाणा पोलिस को अनेकों बार षड्यंत्रपूर्वक झूठी शिकायत देने वाली प्रियंका शर्मा सरपंच सनोली खुर्द व् झूठी गवाही देने वाले दोनों युवकों शिवकुमार व् मोहनलाल के विरुद्ध IPC 120b, 182, 211, 191, 192, 193 व् अन्य आवश्यक अपराधिक धाराओं में केस दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए परन्तु कोई सुनवाई न हुई, जिसके बाद महेंद्र चावला ने माननीय पंजाब व् हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की और विषय की गंभीरता तथा हरियाणा पोलिस की लापरवाही को देखते हुए माननीय पंजाब व् हरियाणा हाई कोर्ट के जज माननीय श्री अमोल रतन सिंह की बेंच ने प्रियंका शर्मा (सरपंच सनोली खुर्द), शिवकुमार त्यागी, मोहनलाल शर्मा व् SP पानीपत सहित 6 को नोटिस जारी कर 2 दिसम्बर तक जवाब माँगा है।

इससे पहले प्रियंका शर्मा के ससुर सुरेन्द्र शर्मा भी महेंद्र चावला के विरूद्ध झूठी शिकायत दे चुके है जिसमे माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के कारण महेंद्र चावला ने कोर्ट की अवमानना की याचिका भी पंजाब व् हरियाणा हाई कोर्ट में दायर की हुई है और माननीय कोर्ट ने सुमित कुमार एसपी पानीपत व मनोज यादव डीजीपी हरियाणा को नोटिस भी जारी किया हुआ है।

Isha