Aseem Goyal ने Rahul Gandhi व Hooda को भेजा जलेबियों से भरा पार्सल, लिखा- नायाब रस से भरी...
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 01:11 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है और नायब सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। जिसको लेकर भाजपा में खुशी है और भाजपा इस खुशी को पटाखे फोड़ मना रही है। आज अंबाला शहर में पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सरकार बनने की खुशी मनाई और पटाखे चला व जलेबियां बांटकर खुशी जाहिर की।
इस दौरान असीम गोयल ने जलेबियों का एक एक डिब्बा राहुल गांधी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए भी तैयार करवाया और अपने हाथों से पैक कर पार्सल करवाया। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने जलेबियों के पार्सल पर लिखा कि नायाब रस से भरी हरियाणा की जनता की फैक्ट्री की जलेबी। असीम गोयल ने उसे हाईलाइटर से बोल्ड भी किया। इस दौरान असीम गोयल ने कहा कि राहुल गांधी और हुड्डा को नायाब रस से भरी हरियाणा की जनता की फैक्ट्री की जलेबी भेजने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी जलेबियों की फैक्ट्री लगाकर लोगों के पेट पर लात मारना चाहते थे लेकिन जनता ने उनकी ही जलेबी बना दी। असीम गोयल ने कहा यो हरियाणा सै प्रधान यहां थोड़ा संभलकर।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)