पैक्स चुनाव में फर्जीवाड़ा का आरोप...मंत्री असीम गोयल ने लिया एक्शन, पैक्स मैनेजर व सहयोगी निलंबित

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 10:08 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के परिवहन मंत्री व यमुनानगर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य असीम गोयल ने समिति की बैठक में हाल ही में हुए पैक्स चुनाव में फर्जी वाड़े के आरोप में पैक्स के मैनेजर व सहयोगी को निलंबित करने की आदेश दिए हैं। मंत्री असीम गोयल ने बताया कि पैक्स चुनाव के दौरान मृतक लोगों के भी वोट डलवा दिए गए। इसके अलावा यह भी शिकायत है कि डिफाल्टर लोगों के भी वोट डलवाए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। इसको लेकर तत्कालीन मैनेजर व सहयोगी को सस्पेंड करने की आदेश दिए गए हैं।

इसी तरह एक राशन डिपो होल्डर द्वारा उपभोक्ताओं से बदसलूकी के आरोप में डीपो को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं असीम गोयल ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह झूठ की राजनीति करती है। 70 पार का नारा देते हैं जबकि उनके पास 70 नेता तो सीएम बनने वाले हैं। सत्ता तो तभी मिलेगी जब ग्रुपों को पार कर लेंगे। कांग्रेस में गुटबाजी का बोलबाला है। मंत्री असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की राजनीति की है, कभी संविधान समाप्त करने कभी आरक्षण से छेड़छाड़ को लेकर झूठ बोला है, लेकिन अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं की फौज आ चुकी है।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोपों का डटकर मुकाबला करेंगे और लोगों को सच्चाई बताएंगे।  मंत्री गोयल ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि भविष्य में कोई भी शिकायत दर्ज करने से पहले शिकायतकर्ता का आधार कार्ड व आईडी चेक करें, क्योंकि कुछ एक मामले में शिकायतकर्ता मौके पर मौजूद नहीं था। जिसको लेकर मंत्री ने इस तरह के आदेश दिए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static