आशा वर्कर्स ने फिर भरी आंदोलन की हुंकार

7/15/2018 10:30:24 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और आशा वर्कर्स के साथ पिछले महीने हुई वार्ता के बाद मांगें पूरी नहीं होने पर आशा वर्कस ने एक बार फिर आंदोलन का ऐलान किया है। आशा वर्कस का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन का अब कोई मतलब ही नहीं रहा है। पिछले 6 महीने में 2 बार ऐसा हो चुका है कि मंत्री ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया और तय समय में बिना आंदोलन के कोई मांग पूरी नहीं हो सकी। आशा वर्कस ने कहा कि इस बार मांगें लागू नहीं होने तक वह आंदोलन जारी रखेंगी जिसके तहत 16 और 17 जुलाई को सी.एम. सिटी करनाल में घेराव का ऐलान किया गया है।

 आशा वर्कस की राज्य कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार बार-बार आशा वर्कस से वायदा करके मुकर जाती है। पहले जनवरी में आशा वर्कर्स के आंदोलन के दबाव में 1 फरवरी 2018 को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। सरकार की ओर से दूसरा नोटिफिकेशन जारी नहीं करने पर अब आशा वर्कस ने 16 और 17 जुलाई को करनाल में घेरा डालो प्रदर्शन का ऐलान किया है।

 आशा वर्कस ने कहा कि अब यदि समय रहते सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो भविष्य में यह आंदोलन लम्बा चल सकता है। 
 

Deepak Paul