आशा वर्कर्स के मासिक प्रोत्साहन राशि में इजाफा, 1000 से बढ़ाकर 4000 रुपए किया

4/27/2018 8:59:57 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेशभर में कार्यरत आशा वर्कर्स के मासिक प्रोत्साहन राशि में लगभग 70 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इससे करीब 20 हजार आशा वर्कर्स को लाभ होगा, जिससे राज्य पर 76 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

विज ने कहा कि इसको मख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनवरी 2018 में उनसे मिलकर अपने मानदेय बढ़ाने की मांग रखी थी, जिस पर यह निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आशा वर्कर्स के प्रदर्शन आधारित मासिक प्रोत्साहन  राशि को 1000 से 4 गुणा बढ़ाकर 4000 रुपए किया गया है। 

इसके साथ ही संस्थागत डिलीवरी के प्रत्येक केस के लिए मिलने वाले 200 को बढ़ाकर 300 रुपए किया गया है। इसके साथ ही आशा वर्कर्स को औसत मासिक प्रदर्शन आधारित कमाई 2200 रुपए तथा 1100 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देय होगी। 

Rakhi Yadav