आशा वर्करों का रोष प्रदर्शन जारी, 30 को करेंगी 'जेल भरो आंदोलन'

1/29/2018 3:56:23 PM

सोनीपत/टोहाना/हिसार(पवन/सुनील/विनोद): अपनी मांगों को लेकर पिछले 13 दिनों से आशा वर्कर्स का प्रदर्शन जारी है। हरियाणा के हिसार, सोनीपत, टोहाना सहित कई जिलों मे आशा वर्कर्स ने रोष प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पूतला फूंका। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स ने एलान किया कि वे 30 को जेल भरो आंदोलन करेंगी। 

वहीं, आज टोहाना में आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकाल कर पुतला फूंका। उनका कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आशा वर्कर्स अगले चुनाव में सरकार को कुर्सी से गिराने का काम करेंगी। सोनीपत में भी आशा वर्कर्स ने नागरिक अस्पताल से लेकर लोकसभा सांसद रमेश कौशिक के निवास स्थान तक रोष प्रदर्शन कर जमकर नारे बाजी की।  

आशा वर्करों की मुख्य मांगें
आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए मासिक लागू किया जाए, 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू किया जाए, सभी को सामाजिक सुरक्षा दी जाए, आशाओं को सब- सेंटर पर हाजिरी रजिस्टर व अलमारी दी जाए, 60 वर्ष की आयु के बाद सभी वर्कर्स को तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाए।