प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी आशा वर्कर, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 05:40 PM (IST)

गोहाना (सुनील): गोहाना में आशा वर्करों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक प्रदेश स्तरीय रैली की। इसके बाद आशा वर्करों ने शहर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। आशा वर्करों के प्रदर्शन के चलते गोहाना में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

PunjabKesari, haryana

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जुलाई महीने में आशा वर्करों की लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने नोटिफिकेशन लागू किया था, लेकिन कई महीने बीतने के बाद सरकार नींद से नहीं जागी। काफी समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं कोरोना काल में उन पर सबसे ज्यादा काम का दबाव है। 

आशा वर्कर ने कहा कि एक एक आशा वर्कर बीजेपी सरकार के खिलाफ वोट नहीं देने को लेकर प्रचार करेगी। आचार संहिता खत्म होने के बाद एक एक विधायक का घेराव भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा की गई नोटिफिकेशन लागू नहीं की गई तो यह विरोध जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static