थानेसर विधायक के आवास का आशा वर्कर्स ने किया घेराव, कहा- मांगे नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे

10/18/2023 6:22:15 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): जिले में स्थित थानेसर विधायक सुभाष सुधा के आवास पर आशा वर्कर्स 24 घंटे के महापड़ाव के तहत धरना दे रहीं हैं। आशा वर्कर नेत्री ने कहा जब तक 26000 वेतनमान नहीं मिलेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान आशा वर्कर्स नेत्री ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया।

आशा वर्कर यूनियन महिला नेत्री अनिता बजाज ने कहा कि उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। उनसे हर बार वार्तालाप होती है, लेकिन कोई भी फैसला उनके हक में नहीं हो रहा है। जिला सचिव कुसम लता व जिलाप्रधान पिंकी देवी ने कहा कि मात्र 4000 के वेतनमान में गुजारा नहीं होता है। 26000 रुपये मासिक वेतनमान उनका जायज हक बनता है। उन्होंने कहा कि विधायक निवास पर 24 घंटे का महापड़ाव रहेगा। यदि फिर भी  उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Saurabh Pal