सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट हुई आशा वर्कर

6/25/2021 5:19:58 PM

पानीपत (सचिन): पानीपत के सामान्य हस्पताल प्रांगण में जिले भर की सैंकड़ो आशा वर्कर  एकजुट हुई । इस दौरान उन्होंने सरकार पर   बेवजह परेशान करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा आशावर्करो से अतिरिक्त काम लिया जाता है।  आशा वर्करों ने सरकार द्वारा दिए गए मोबाइल वापस किये जाने की मांग की है । उन्होंने कहा आशा वर्कर दो -दो मोबाइल नहीं चला सकती ।

आज अपनी मांगो के समाधान के लिए सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन।  आशा वर्करों ने कहा उनसे सरकार अतिरिक्त काम लेती है लेकिन मेहनताना नाम मात्र देती है।   उन्होंने कहा की कोरोना काल में आशा वर्कर दिन - रात जनता की सेवा करती रही है  और इस दौरान कई आशवर्करो जान भी गई है। आशा वर्करों ने मृतक आशा वर्कर के परिवार को 50,00000 की आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha