वोट मांगने आए तंवर...गांवों में विरोध के चलते रद्द किया कार्यक्रम, 7 अप्रैल को सीएम की रैली में भी किसान दिखाएंगे ताकत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 09:57 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने लिए वोट मांगने के साथ-साथ 7 अप्रैल को टोहाना में होने वाली सीएम नायब सैनी की रैली का निमंत्रण भी दिया।  

PunjabKesari

इस दौरान जब किसान संगठनों को तंवर के कार्यक्रमों की सूचना मिली तो वे टीम बनाकर अलग अलग तीन गांव खनोरा, फ्तेहपुरी और अमांनी गांव में विरोध के लिए तंवर से पहले पंहुचे, लेकिन तंवर को जब इसकी भनक लगी तो वे इन गांवों में नहीं गए तथा अन्य जगहों पर प्रोग्राम में भाग लेने चले गए। इस दौरान किसानों ने सरकार व अशोक तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता नरेंद्र सिवाच ने कहा कि किसानों ने भाजपा-जजपा  नेताओं का गांवों में विरोध करने का एलान किया हुआ है। जब उन्हें अशोक तंवर के कार्यक्रमों का पता चला तो वे विरोध के लिए आ गए, लेकिन तंवर अपने प्रोग्राम कैंसिल करके भाग गए। उन्होंने कहा कि वे भाजपा नेताओं से पूछने के लिए आए थे कि दिल्ली जाने वाले किसानों पर लाठीचार्ज क्यों किया, गोलियां क्यों चलाई गईं। किसानों के रास्ते में किले क्यों लगाई गई। इसलिए वे विरोध करने आए हैं। वे आगे भी इन नेताओं का विरोध जारी रखेंगे। वहीं किसानों ने कहा कि टोहाना में 7 अप्रैल को होने वाली सीएम की रैली का विरोध करेंगे, जिसके लिए किसानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static