भाजपा को चुनावी बॉन्ड से मिलने वाली राशि का अब होगा खुलासा : तंवर

4/13/2019 11:36:43 AM

चंडीगढ़ (बंसल): चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे। तंवर ने कहा कि अब देश को पता चलेगा कि चुनावी बॉन्ड से भाजपा को मिली 2 हजार करोड़ रुपए की राशि कहां से आई है और उनके खातेदारों का भी पता चल जाएगा। तंवर ने कहा कि ए.डी.आर. की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016-17 में 997 करोड़ व 2017-18 में 990 करोड़ की राशि चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा को मिली है, जोकि कांगे्रस को मिली राशि से 5 गुना ज्यादा है।

डा. तंवर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड की समयावधि 55 दिन से घटाकर 50 दिन करके भाजपा को एक और झटका दिया है, क्योंकि भाजपा सरकार ने बॉन्ड खरीदने का समय बढ़ाकर 50 दिन से 55 दिन कर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अदालत को गोपनीयता की दुहाई देकर इस मामले को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक टालने की नापाक कोशिश की थी, क्योंकि भाजपा को डर था कि कहीं उसकी पोल देश की जनता के सामने चुनाव से पहले ही न खुल जाए।

Shivam