कांग्रेस में न टूट और न फूट, भाजपा को 8 दिशाओं से घेरेंगे: तंवर (VIDEO)

2/27/2018 12:47:08 PM

जींद(ब्यूरो): सत्तारूढ़ दल भाजपा और विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल इनेलो भले ही कांग्रेस में फूट और उसके नेताओं के अलग-अलग व समानांतर कार्यक्रमों और आंदोलनों को इनकी कमजोरी बता रहे हों, लेकिन अशोक तंवर की नजर में यह कांग्रेस की रणनीति है। इसके तहत भाजपा को हरियाणा में 4 दिशाओं से नहीं बल्कि 8 दिशाओं से घेरने का काम पार्टी करेगी। कांग्रेस में न तो कोई फूट है और न ही किसी तरह की टूट है।  

दलित और सामाजिक संगठनों के धरने और आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे डा. तंवर ने कहा कि प्रदेश में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा और हरियाणा सरकार ही प्रदेश की जनता के लिए भष्मासुर बनी हुई है। यह सरकार जिस पर भी हाथ रखती है, वही भस्म हो जाता है।

दलित और कांग्रेस मिलकर घेरेंगे विधानसभा
डा. तंवर ने कहा कि जींद में कई दिन से न्याय के लिए धरने पर बैठे दलित समुदाय के लोग हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए 28 फरवरी को जींद से चंडीगढ़ के लिए कूच करेंगे। 5 मार्च को कांग्रेस पार्टी कालका से चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के घेराव के लिए कूच करेगी। दलित और कांग्रेस दोनों मिलकर हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे।