राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस भाजपा को सत्ता से हटाने का लेगी संकल्प: तंवर

4/18/2018 9:19:30 AM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): राहुल गांधी के राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 29 अप्रैल को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रैली के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का दावा है कि यह रैली ऐतिहासिक व अभूतपूर्व होगी। पिछली सभी रैलियों का रिकार्ड इसमें उपस्थित भीड़ तोड़ेगी। भाजपा सरकार के प्रति हरियाणा के हर वर्ग में असंतोष है। जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। रामलीला मैदान से राहुल के नेतृत्व में देश में राजनीतिक परिवर्तन का आगाज होगा व कांग्रेस झूठ एवं लूट पर आधारित भाजपा को सत्ता से भगाने का संकल्प लेगी। जिस प्रकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में ‘पैसा दो नौकरी लो’ का खेल सामने आया है उससे पता लगता है कि युवा वर्ग से नौकरी के नाम पर खिलवाड़ कैसे किया जा रहा है। भाजपा जातिवाद व धर्म के नाम पर राजनीति करती है। 

हरियाणा की खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए डा. तंवर ने कहा कि इस सरकार के निकम्मेपन के कारण हरियाणा 4 बार जल चुका है, कभी जाट आंदोलन को काबू न कर सकने के कारण, कभी रामपाल व कभी सिरसा डेरा प्रकरण के कारण तथा अब 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान हरियाणा में जो हिंसक वारदातें हुई हैं उनसे लोगों का भाजपा सरकार से विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के साढ़े 3 साल के कार्यकाल में सबसे अधिक आंदोलन हुए हैं जिनमें इस सरकार के निकम्मेपन के कारण सैंकड़ों लोगों की जानें गई हैं और अरबों रुपए की सम्पत्ति का नुक्सान हुआ है। अकेले 2 अप्रैल के आंदोलन के दौरान 8000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। भाजपा से जनता का मोह भंग हो चुका है, मोदी द्वारा झूठ का सहारा लेकर जिस प्रकार पिछली बार सत्ता प्राप्त की गई उससे अब लोग खुद को ठगा-सा महसूस करते हैं।

Nisha Bhardwaj