अशोक तंवर ने सरकार को घेरा, बोले- बीजेपी ने प्रदेश को नहीं देश को बेच दिया है

5/9/2022 5:31:03 PM

भिवानी(अशोक): एक ओर जहां सरकार लगातार हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर दावे करती हुई नजर आ रही है तो वहीं अन्य पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर ही सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में भिवानी में पहुंचे आप नेता अशोक तंवर ने भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को बचाने का काम करती है। 

हरियाणा के हर जिले में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।  अशोक तंवर ने कहा कि पिछले सात सालों में जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं उन सभी मामलों में एक भी आरोपी को जेल में नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी करने वाली सरकार है । समय आने पर हम जड़ से उखाड़ देंगे।  इस सरकार ने प्रदेश से नहीं पूरे देश को बेच दिया है।

वही नगर परिषद में हुए घोटाले पर आज भिवानी जन संघर्ष समिति के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इस पर अशोक तंवर ने समर्थन किया है और कहा है कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। इस सरकार ने पहले ही सब कुछ  बेच दिया है। अब तालाबों को भी बेचने की तैयारी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai