अशोका डेयरी, मिनर्वा सिनेमा, बिग बाजार से लिए दुग्ध और खाद्य पदार्थों के सैम्पल

7/9/2019 10:37:49 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): मिलावटी व घटिया सामान अम्बाला वासियों को परोसा जा रहा है। अम्बाला वासियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सोमवार फूड सेफ्टी विभाग के उच्चाधिकारी सुभाष चंद्र ने टीम सहित छावनी के कई क्षेत्रों में छापामारी की। टीम ने 3 नामी संस्थानों अशोका डेयरी से दुग्ध पदार्थ के सैंपल, मिनर्वा प्राइम सिनेमा से खाद्य पदार्थ और बिग बाजार से फलों व फ्रूट जूस के सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच के लिए करनाल लैबोरेट्री में भेज दिए हैं। 
अम्बाला में बिक रहे घटिया सामान को लेकर फूड सेफ्टी विभाग द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा पंचकूला के आदेशानुसार सुभाष चंद्र पदाभिहीत अधिकारी कम खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बाला ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ छावनी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, सदर बाजार, गोल चक्कर, राय मार्कीट व महेशनगर के आस-पास स्थित दूध की डेयरियों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, होटलों, रैस्टारैंट, डिपार्टमैंटल स्टोर, करियाने की दुकानों एवं फलों, सब्जियों व गन्ने के जूस आदि रेहडिय़ों एवं अन्य संस्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल में जांच हेतु भेजे गए। निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ जो खाने योग्य नहीं थे, उन्हें नष्ट करवाया गया और सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि सभी खाद्य पदार्थ ढककर रखें व कटे हुए फल न बेचें, साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि फलों को पकाने के लिए किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन का प्रयोग न करें, यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Isha