दस हजार रूपए की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार(Watch Video)

11/9/2017 8:03:29 PM

हिसार (विनोद सैनी): विजीलेंस पुलिस ने बास चौकी में तैनात एक एएसआई को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी एएसआई सतीश ने अनीपुरा निवासी अमन से मुर्गी चोरी के मामले को रफा-दफा करने के लिए दस हजार रूपए की रिश्ववत मांगी थी। अमन ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजीलेंस पुलिस को दी।  इसी के आधार पर वीरवार को डयूटी मजिस्ट्रेट व वीडीपीओ जयपाल के साथ इंस्पेक्टर भूपेंद्र शर्मा की टीम ने एएसआई सतीश को गिरतार किया है। पुलिस भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आरोपी एएसआई सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।



विजीलेंस पुलिस के इंस्पेक्टर भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि अनीपुरा निवासी अमन एक मुर्गीपालक है, पिछले दिनों में उसने मुर्गी चोरी होने की शिकायत पुलिस में की थी और पड़ोस में रहने वाले मोनू पर आरोप लगाया था, लेकिन बाद में अमन और सोनू ने आपस में समझौता कर लिया था। परंतु बास में कार्यरत एएसआई सतीश मामले को निपटाने के लिए दस हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। अमन ने जिसकी शिकायत विजीलेंस पुलिस को दे दी। आज डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ उनकी टीम ने मिल कर सतीश को दस हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।