हरियाणा में ASI पर हमला, वर्दी फाड़ी, फिर सिर पर मारा..., माता मनसा देवी मंदिर के बाहर हुई घटना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:54 PM (IST)

पंचकूला: सेक्टर-5 स्थित माता मनसा देवी मंदिर परिसर में एक गंभीर घटना में एएसआई (ASI) सुखजेंट सिंह पर प्रसाद मार्केट के दुकानदारों द्वारा हमला किया गया। हमलावरों ने एएसआई के सिर पर पत्थर से वार किया और उनकी वर्दी फाड़ दी। घटना के दौरान अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई।

जानकारी के अनुसार, थाना माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5 के जांच अधिकारी एएसआई सुखजेंट सिंह, एक महिला की शिकायत पर प्रसाद मार्केट पहुंचे थे। वहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग पीसीआर और राइडर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जब वह हस्तक्षेप करने पहुंचे, तो किसी ने पीछे से उनके सिर पर पत्थर मार दिया। इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने उनकी वर्दी फाड़ दी।

जेब से निकाला पत्थर, सिर पर मारा

एएसआई सुखजेंट सिंह के अनुसार, महिला सोना ने उनका बाजू पकड़कर वर्दी फाड़ी, जबकि उसके बेटे साहिल ने अपनी जेब से पत्थर निकालकर सिर पर मारा। पत्थर लगने से एएसआई के सिर से काफी खून बहने लगा, जिसे वह रूमाल से रोकने की कोशिश करते रहे। इसके बाद घायल एएसआई को अन्य पुलिसकर्मी सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल लेकर गए।

घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

मेले के दौरान हुई इस हिंसक घटना के बाद मंदिर परिसर, विशेष रूप से प्रसाद मार्केट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब वहां अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी: SHO

थाना प्रभारी (SHO) विरेंद्र ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने के मामले में महेन्द्र सिंह, उनकी पत्नी सोना, बेटे साहिल और बेटी नेहा सभी निवासी भैसा टिब्बा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 221, 190, 191(2), 121, 351(2), 132 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। SHO के अनुसार, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static