ASI ने बेटी की शादी में रक्तदान शिविर लगाकर कायम की मिसाल, कई लोगों ने लिया भाग

10/14/2021 8:35:57 AM

मंडी आदमपुर : गांव ढाणी मोहब्बतपुर में आजाद हिंद युवा क्लब व मुहिम तिरंगा द्वारा ए.एस.आई. मांगेराम की पुत्री अनिला की शादी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शादी समारोह के दिन रक्तदान शिविर को देखकर एक बार तो ग्रामीण अंचभित हुए, मगर बाद में युवाओं का मकसद जानकर सभी ने उनकी प्रशंसा की। शिविर का शुभारंभ फिरोज गांधी मैमोरियल महाविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रो. पवन वर्मा ने रक्तदान कर किया।

उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। विज्ञान ने काफी तरक्की है, लेकिन अभी तक रक्त का कोई विकल्प नहीं मिला। ऐसे में दूसरे लोगों द्वारा दान किया गया रक्त ही काम आता है। उन्होंने कहा कि मांगेराम द्वारा बेटी की शादी जैसे कार्यक्रम में रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय तारीफ के काबिल है। ऐसे पुनीत कार्य में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। समारोह में संस्था की ओर से 11 पौधे भी कन्या पक्ष को भेंट किए। इस मौके पर ए.एस.आई. जगमोहन, मा. हरनाम सिंह, एन.वाई.सी. रोशन, विकास, संजय, सोनू, कुलदीप चावलिया, सुभाष मुंडा, सुनील, विनोद चावलिया, बजरंग, अजय अनिला, समता, आशीष आदि मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana