गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की ड्यूटी पर तैनात ASI की मौत, अचानकर जमीन पर गिरे

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:58 PM (IST)

रोहतक : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी दौरे को लेकर सुरक्षा प्रबंधों में तैनात ASI यशवीर (40) की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोनीपत निवासी यशवीर पुरानी सब्जी मंडी थाने में तैनात थे। उन्हें MDU परिसर में आयोजित होने वाले खादी कारीगर महोत्सव में सुरक्षा ड्यूटी सौंपी गई थी, जहां शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री के शामिल होने का कार्यक्रम निर्धारित है।

गुरुवार को ASI यशवीर स्वराज सदन से पब्लिक एंट्री गेट तक पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें PGI रोहतक पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजन उन्हें सोनीपत ले गए और अंतिम संस्कार किया। अचानक हुई इस घटना से विभागीय साथी और परिजनों में शोक की लहर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static