ASI संदीप को एनकाउंटर में 2 बार लगी थी गोली, परिवार पर लाखों का कर्ज, भाई ने खोले कई राज
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 08:52 PM (IST)

रोहतक : एडीजीपी वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर खुद को गोली मारने वाले ASI संदीप लाठर के जीवन से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। संदीप के चचेरे भाई भूप सिंह ने बताया कि संदीप को अपने पुलिस करियर के दौरान 2 बार मुठभेड़ में गोली लग चुकी थी। पहले गुरुग्राम में ड्यूटी के दौरान एक कार्रवाई में उनके पैर में गोली लगी थी, जबकि दूसरी बार रोहतक में MDU के पास बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान उन्हें फिर से चोट आई थी।
भूप सिंह के अनुसार, संदीप पर करीब 8 लाख रुपये का कर्ज था, जो अब उनकी पत्नी संतोष और बच्चों पर बोझ बन गया है। उनका पैतृक घर जुलाना में 80 गज में बना हुआ है। भूप सिंह ने बताया कि संदीप आत्महत्या से दो दिन पहले जुलाना आए थे, जहां वे पैसों के विवाद को लेकर एक पंचायत में शामिल हुए। उस समय वे बेहद शांत थे और बातचीत में कोई नाराजगी या तनाव नहीं दिखा। गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी।
संदीप को साइबर जांच में थी रुचि
भूप सिंह ने बताया कि पंचायत के बाद संदीप कुछ समय तक अपने परिजनों के साथ रहे और फिर रोहतक लौट आए। उन्होंने जुलाना के एक बुजुर्ग का हालचाल लेने के लिए मेडिकल मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल भी गए थे। भूप सिंह ने बताया कि संदीप को साइबर जांच में विशेष रुचि थी और उन्होंने जुलाना निवासी सुरेंद्र से इसकी बारीकियां सीखीं। अपनी मेहनत के दम पर वह साइबर जांच के माहिर बन गए थे।
संदीप के आखिरी शब्द
संदीप ने अपने आखिरी दिनों में कहा था कि एडीजीपी पूरण कुमार के मामले को जातिगत रंग देना गलत है। इसके बावजूद उन्होंने अपने मन की पीड़ा किसी से साझा नहीं की। दो दिन बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)