10 हजार रुपए रिश्वत लेता ए.एस.आई. गिरफ्तार, ऐसे किया गया काबू

3/17/2022 9:39:06 AM

सोनीपत: विजिलैंस रोहतक की टीम ने सैक्टर-23 चौकी से ए.एस.आई. बिजेंद्र को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलैंस रोहतक के इंस्पैक्टर राकेश ने बताया कि उन्हें सोनीपत के छोटूराम कॉलोनी निवासी सुरजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि सैक्टर-23 चौकी में नियुक्त ए.एस.आई. बिजेंद्र उससे 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। 

सुरजीत के खिलाफ अक्तूबर, 2021 में सिटी थाना में धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सुरजीत को हाईकोर्ट ने जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। सुरजीत ने विजिलैंस को बताया कि जब वह जांच में शामिल होने के लिए ए.एस.आई. बिजेंद्र से मिला तो उन्होंने उसके केस को कमजोर करने व उसे बचाने में मदद करने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी। मामले में बी.डी.पी.ओ. सोनीपत को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बनाया गया। साथ ही इंस्पैक्टर राकेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी ए.एस.आई. को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha