Haryana Governor: कौन हैं असीम कुमार घोष, जिन्हें बनाया गया हरियाणा का नया राज्यपाल

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 07:46 PM (IST)

New Governor of Haryana: हरियाणा को नया राज्यपाल मिल गया है। प्रोफेसर अशीम घोष को राज्य का 19वां राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को उनके नाम की घोषणा की। वह बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे, जो 18 जुलाई 2021 से यह पद संभाल रहे थे।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल के निवासी है असीम कुमार घोष

असीम कुमार घोष मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के निवासी है। वह पश्चिम बंगाल भाजपा चीफ रह चुके हैं। बता दें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष असीम कुमार घोष को 2 जून को होने वाले हावड़ा लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया।

वाम मोर्चे ने माकपा नेता श्रीदीप भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अधिवक्ता सनातन मुखर्जी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। यह सीट तृणमूल सांसद अंबिका बनर्जी के 25 अप्रैल को निधन के बाद खाली हुई थी। तृणमूल ने पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी को अपना उम्मीदवार बनाया है। शारदा चिटफंड घोटाले के मद्देनजर इस चुनाव को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static