Vinay Narwal के परिवार से मिले असम के मंत्री, परिजनों को दी इतने लाख की आर्थिक सहायता

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 07:31 PM (IST)

करनाल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिलने असम के मंत्री पहुंचे। असम सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केशव महंत ने परिवार के बीच शोक व्यक्त किया। मंत्री ने नरवाल के परिवार की आर्थिर सहायता के लिए 5 लाख रुपए का चेक सौंपा।

परिवार से मिलने के बाद मंत्री केशव महंत मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान में सिंदूर की काफी मानता है, जिस तरीके से आतंकियों ने हमारी बहु-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा ठीक उसी तरीके से उसका बदला लिया गया। लगातार पकड़े जा रहे जासूसों पर उन्होनें कहा कि पीएम मोदी समेत कई नेताओं की राजस्थान में इसके लिए चर्चा हुई। सरकार और इंटलिजेंस की इस पर नजर है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static