बजट सत्र के दूसरे दिन जाट आरक्षण के मसले पर सदन में हंगामा,कार्रवाई कल तक स्थगित

2/28/2017 4:38:41 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस, इनेलो और आजाद विधायकों द्वारा दिए गए काम रोको प्रस्ताव की शब्दावली पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा स्पीकर ने इन प्रस्तावों में बदलाव के लिए निर्देश दिए। फिलहाल सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने इस मुद्दे पर सरकार के प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने गत वर्ष 28 नवंबर को राष्ट्रपति से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए एक ज्ञापन दिया था। ताकि रावी-ब्यास के पानी का हमारा न्यायोचित और विधिसम्मत हिस्सा सूखे खेतों और प्यासे गांवों में पहुंचना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से इस मामले की पैरवी कर रही है और करती रहेगी। सरकार लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि 143 करोड़ रुपये की जवाहर लाल नेहरू कैनाल एवं उनकी उठान सिस्टम के सुधार की मुख्य परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और यह अगले वित्त वर्ष में पूरी होनी की उम्मीद है। राज्यपाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 150 करोड़ रुपये की लागत से मुख्य सुधार कार्य पूरे किए जाएंगे। अगले दो सालों में राज्य योजना और नाबार्ड के तहत 125 चैनलों व 400 जलमार्गों का सुधार किया जाएगा।