Assembly elections में जिले की वोटर लिस्ट में जुड़ेगें नए मतदाता

10/16/2019 10:17:38 AM

फरीदाबाद (महावीर गोयल) : विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ जिला प्रशासन की तैयारियां भी काफी तेज गति से चल रही हैं। ऐसे में विधानसभा चुनावों के लिए अंतिम वोटर लिस्ट भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस लिस्ट में 24 सितम्बर तक बनाए गए नए वोटों को भी शामिल किया गया है। फरीदाबाद जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17975 नए वोटर जुड़े हैं।

जिले में वोटरों की कुल संख्या 15 लाख 12 हजार 47 हो गई है। विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद लोगों को वोटर कार्ड बनाने का मौका दिया गया था और 24 सितम्बर तक लोगों से वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिए गए थे। इस प्रक्रिया के दौरान 17975 नए मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं। इससे पहले जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्या 1494072 मतदाता थे और अब जिले में वोटरों की संख्या बढ़कर 1512047 हो गई है।

इसमें 834734 पुरुष, 677268 महिला व 45 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। इस अभियान के दौरान तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 6245 नए मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं। इस क्षेत्र में वोटरों की संख्या 297144 से बढ़कर 303389 हो गई है। पृथला विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में सबसे कम 1309 वोटर शामिल हुए हैं।

यहां पर वोटरों की संख्या 190367 से बढ़कर 191676 हो गई है। अगर पलवल जिले की बात करें तो पलवल जिले में वोटरों की संख्या 620400 हो गई है, जबकि पहले यहां पर 615800 वोटर थे। यहां की वोटर लिस्ट में 4600 नए वोटर शामिल हुए हैं। पलवल जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 338363 पुरुष, 281529 महिला मतदाता हैं।

Isha