हुड्डा के पत्र पर विधानसभा स्पीकर का जवाब, एक-दो दिन में इस पर लिया जाएगा फैसला

5/14/2021 2:42:10 PM

चंडीगढ़ (धरणी): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से कालका विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता बहाल करने की मांग उठाई जिस पर जवाब देते हुए ज्ञानचंद गुप्ता  ने कहा कि प्रदीप चौधरी की सदस्यता बहाली के लिए पत्र मिल गया है। उन्होंने इस संबंध में  एडवोकेट जनरल से बात की है। कोविड की वजह से लीगल ओपिनियन में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि लिखे गए पत्र में हुड्डा ने  कहा था कि हिमाचल प्रदेश की हाई कोर्ट 19 अप्रैल को निचली अदालत के उस फैसले पर रोक लगा चुकी है जिसके आधार पर प्रदीप चौधरी की सदस्यता खत्म की गई है। 26 अप्रैल को खुद प्रदीप चौधरी विधानसभा अध्यक्ष को  मिलने पहुंचे थे और उन्होंने कोर्ट के आदेश की कॉपी दी थी, लेकिन इतने दिन के बाद भी उनकी सदस्यता बहाल नहीं की गई है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रदीप चौधरी की सदस्यता बहाली में विधानसभा अध्यक्ष को देरी नहीं करनी चाहिए। कोरोना महामारी के दौर में किसी हलके को जनप्रितिनिधि विहीन रखना उचित नहीं है। सदस्यता बहाली में हो रही देरी कालका की जनता और एक जनप्रतिनिधि के अधिकारों के प्रति उदासीनता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha