कृषि कानूनों के विरोध में आढ़तियों ने दिया समर्थन का आश्वासन

11/20/2020 10:40:49 AM

यमुनानगर: 26 नवम्बर के सांझे आंदोलन को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन व जगाधरी अनाज मंडी एसोसिएशन की सांझा मीटिंग जगाधरी अनाज मंडी में हुई। जिसमें सभी आढ़तियों ने आश्वासन दिया कि हम सभी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और तीनों काले कानूनों के विरोध में 26 नवम्बर को दिल्ली कूच को लेकर सभी किसान, मजदूर व आढ़ती मिलकर सरकार की चूलें हिलाने का काम करेंगे।

सरकार या तो तीनों काले कानून वापस ले नहीं तो पूरे भारतवर्ष का किसान, मजदूर व आढ़ती मिलकर 26 तारीख को भारत सरकार को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर देंगे। राष्ट्र विरोधी तीनों काले कानूनों का पूरे भारतवर्ष में विरोध हो रहा है क्योंकि यह तीनों काले कानून भारत सरकार ने पूंजीपतियों के लिए बनाए हैं और चंद पूंजीपतियों को सरकार पूरा देश उनके हवाले करना चाह रही है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 25 नवम्बर को शंभू बॉर्डर से किसान मजदूरों की यात्रा शुरू होगी उसी को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है।

इस मौके पर जगाधरी मंडी एसोसिएशन के संयोजक जगबीर सिंह रुला खेड़ी, संदीप मित्तल प्रधान, नवनीत चहल सचिव, तेजिंद्र सिंह कैशियर, अशोक गर्ग व भाकियू के प्रदेश संगठन सचिव हरपाल सुडल, जिला प्रधान संजीव गुदियाना, ध्यान सिंह, महेंद्र सिंह , राम सिंह जत्थेदार, धर्मपाल, ईश्वर सिंह टोपरा व मनदीप रोड छप्पर आदि मौजूद थे।

Isha