असिस्टेंट लाइनमैन 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में मांगी थी घूस

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 08:05 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम में असिस्टेंट लाइनमैन को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में घूस मांगी थी। फिलहाल टीम उनसे पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई में लाई जाएगी।  

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका नाम सचिन है और वह अपनी मां मीना देवी के नाम से बिजली कनेक्शन कराना था। उसने इस बारे में असिस्टेंट लाइनमैन ऋषिपाल से बात की। जिसके बाद उसने कनेक्शन लगवाने के नाम पर दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की। सचिन ने इस बारे में पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दी। इसके बाद ने पकड़ने  के लिए टीम ने एक्शन लेते हुए प्लानिंग के तहत सचिन ने उसे पैसा देने के लिए गांव हरनौल के पास बुलाया। जैसे ही उसने लाइन मेन को पैसा दिया। तभी ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। अब इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि अगर किसी भी विभाग के कोई अगर रिश्वत मांगता है तो वह अपनी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।  

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static