40 हजार रिश्वत लेता सहायक परियोजना अधिकारी गिरफ्तार

1/26/2018 4:49:37 PM

जींद(प्रदीप): खेत में सोलर प्लांट लगाने की एवज में फाइल को आगे भेजने के नाम पर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते अक्षय ऊर्जा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी को स्टेट विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। छातर गांव के किसान कृष्ण ने स्टेट विजीलैंस ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसने खेत में टैंक के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए डी.आर.डी.ए. स्थित सौर अक्षय ऊर्जा विभाग में आवेदन किया था।

सरकार की योजना अनुसार प्लांट पर 90 प्रतिशत सबसिडी मिलती है। विभाग का सहायक परियोजना अधिकारी प्रदीप सोलर प्लांट की फाइल आगे भेजने की एवज में 40 हजार रुपए मांग रहा है। इस पर इंस्पैक्टर धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में छापेमार टीम गठित कर नायब तहसीलदार आनंद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 20 नोट 2000 के ड्यूटी मैजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षर कर दिए। कृष्ण ने राशि के लिए अधिकारी से सम्पर्क साधा तो उसने डी.आर.डी.ए. में बुला लिया। इसके बाद प्रदीप शिकायतकर्ता को अपनी गाड़ी में बिठाकर एस.डी. स्कूल के पास ले गया और कृष्ण से रिश्वत की राशि ले ली। पीछा कर रही विजीलैंस टीम ने इशारा मिलते प्रदीप को गिरफ्तार कर उसके पास से रिश्वत के 40 हजार रुपए बरामद किए।