चुनाव के समय ही बीजेपी को राम मंदिर की याद आती है: स्वामी अग्निवेश

12/10/2018 4:21:57 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोमवार को सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर पर केवल राजनीति कर रही है। अगर राम मंदिर बनवाना होता तो चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा नहीं उठाते पिछले 4 साल में ही बनवा देते। साथ ही कहा कि 21 जनवरी से राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तब तक बीजेपी कुछ नहीं कर सकती। वहीं, यूपी के सीएम आदित्य योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बुलंदशहर हिंसा में जो कुछ हुआ वो सरकार की सुनियोजित साज़िश थी।



स्वामी अग्निवेश ने सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत से जीताकर इसलिए सत्ता सौंपी थी कि वो राम मंदिर के मुद्दे के साथ-साथ हर वर्ग के बारे में सोचेंगे। लेकिन उनकी सरकार में कोई भी वर्ग खुश नही है। किसानों से लेकर व्यापारी वर्ग दुःखी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पिछले 4 सालों से सोई हुई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया। जब चुनाव आता था तब बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को लेकर आती है।  
 
 

Rakhi Yadav