हरियाणा सहित 7 राज्यों में लागू होगी अटल भू-जल योजना

6/15/2018 10:27:55 AM

चंडीगढ़: केंद्र सरकार भू-जल प्रबंधन के लिए अटल भू-जल योजना लाने जा रही है जिसे हरियाणा सहित देश के 7 राज्यों में लागू किया जाएगा। केंद्रीय जल संशाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अखिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार भू-जल के अत्यधिक दोहन के प्रति सजग है और अब भू-जल प्रबंधन के लिए जल्द ही अटल भू-जल योजना शुरू करने जा रही है।

कुमार के अनुसार यह योजना अगले 2 महीनों के भीतर शुरू किए जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह योजना हरियाणा सहित देश के 7 राज्यों में लागू की जाएगी। अन्य राज्यों में गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश के अत्यधिक भू-जल दोहन वाले क्षेत्रों में से लगभग 25 प्रतिशत क्षेत्र इन 7 राज्यों में पड़ता है। 

Rakhi Yadav