अपने पैतृक गांव पहुंची किरण पहल, फूल मालाएं पहनाकर किया एथलीट का स्वागत

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 01:36 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा): आज एथलीट किरण पहल अपने पैतृक गांव गुमड पहुंची। इससे पहले किरण को जीटी पहुचने पर स्वागत किया और किरण को जीप में बैठा कर ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए गांव तक पहुचे। गांव में पहुचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर किरण का स्वागत कर उसका हौसला बढ़ाया।

किरण पहल देश की पहली एथलीट है जो 400 मीटर में ओलंपिक तक पहुंची है। कोच आशीष छिक्कारा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुचना ही बहुत बड़ी बात है। किरण ने अछा प्रदेशन किया और वही जो गलतियां हुआ है, उसमें सुधार किया जाएगा और 2 महीने बाद एशियन गेम्स की तैयारियां में लग जायेगी और देश के लिए मेडल लेकर आएगी। वहीं विनेश फोगाट के मामले पर कहा कि फेडरेशन इस मामले को देख रही है जो भी फैसला लेगी वो फेडरेशन लेगी।

PunjabKesari

कमियों को सुधारेंगी खिलाड़ी

एथलीट किरण पहल ने कहा कि जो गलतियां हुई और जो कमियां रही उनमें सुधार किया जायेगा। वहीं जो गलतियां इस बार हुई है अगले ओलंपिक में उन गलतियों को दोहराया नहीं जयगा ओर 2 महीने बाद अपनी टर्निंग दोबारा शुरू कर होने वाले एशियन गेम्स में मेडल लेकर आएगी और अगले ओलंपिक में मेहनत कर अपनी गलतियां सुधार कर देश के लिए मेडल लेकर आएगी। वहीं इस ओलंपिक से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। वहीं विनेश फोगाट के मामले पर कहा कि कमेटी इस पर फैसला लेगी, लेकिन विनेश देश के लिए खेली है और उसे मेडल तो मिलना चाहिय।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static