Athletic Meet: सोहानी और राधिका ने हैमर थ्रो में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:13 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-7 चंडीगढ़ में आयोजित वार्षिक इंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक मीट 2024-25 में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-35 चंडीगढ़ की लड़कियों सोहानी और राधिका ने अंडर-19 आयुवर्ग के हैमर थ्रो ईवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता।
इसके साथ ही स्कूल की मोक्षिता ने भी एथलेटिक्स मीट के पहले दिन लड़कियों के अंडर-19 आयुवर्ग में 1500मी. रेस में ब्रोंज जीतने में कामयाब रही। एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ कल चंडीगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी राजन जैन किया था। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। उनके साथ उप-जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र गुसाईं और सहायक शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह उपस्थित रहें।
जीएमएसएसएस 35डी के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा ने बताया कि हमारे स्कूल के दूसरे खिलाड़ी भी फाइनल में जगह बनाने कामयाब रहे। हमारे स्कूल की लड़कियों ने अंडर-14 की 4x100मी. रिले, लड़कों में अंडर-17 और अंडर-19 में 4x100मी. रिले, और अंडर-17 में 4x400मी. रिले की टीमें फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है, जिनका फाइनल 18 जनवरी को होगा। हमें उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी और अधिक मेडल जीतने में कामयाब होंगे।