नहर में तैरती मिली एटीएम, लुटेरों ने 8 महीने पहले मशीन उखाड़ कर लूटे थे 14 लाख

10/31/2021 10:49:46 PM

करनाल (विकास मेहला): करनाल में तरावड़ी के पास नहर में स्टेट बैंक इंडिया की एक एटीएम मिली है। बताया जा रहा है कि इस एटीएम को कुरुक्षेत्र के पिहोवा में फरवरी महीने में लुटेरों ने बैंक के एटीएम प्वाइंट से उखाड़ा था और उसके बाद एटीएम से 14 लाख रुपए से ज्यादा निकालकर एटीएम को नहर में डाल दिया था।

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मशीन को करनाल व कुरुक्षेत्र की पुलिस ने ढूंढने का प्रयास किया था लेकिन तब मशीन नहीं मिली थी। वहीं इस मामले में जब 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने बताया था कि एटीएम को तरावड़ी के पास नहर में फेंक दिया था, जिसके बाद दोबारा से मशीन को ढूंढा गया पर मशीन नहीं मिली।

अब गांव के लोगों ने नहर में मशीन को तैरते देखा तो पुलिस और गोताखोर प्रगट सिंह की टीम को जानकारी दी। उसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से एटीएम को बाहर निकाला। मशीन के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ये मशीन वही है जो कुरुक्षेत्र के पिहोवा से लुटेरों ने उखाड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने एटीएम को कब्जे में ले लिया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam