मेवात को मिली ATM मोबाइल वेन, अब घर बैठे मिलेगी नकदी

6/28/2018 2:02:26 PM

नूंह(एेके बघेल): यदि किसी को अचानक नगदी की जरूरत हो तो जिले में उसे इसके लिए शहरों में स्थापित बैंक शाखाओं या एटीएम सेंटरों पर जाना पड़ता है। लेकिन अब दूर-दराज के इलाकों में बसे लोगों को मोबाइल एटीएम मशीन से उनके गांव में ही सुविधा मिलेगी। जिले के अग्रणी बैंक सिंडिकेट बैंक द्वारा आमजन व ग्रामीणों की सुविधा के मोबाईल एटीएम वैन का बुधवार को जिला सचिवालय से हरीझंडी दिखाकर विधिवत उदघाटन उपायुक्त पंकज कुमार द्वारा तमाम बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट में भारत सरकार व प्रदेेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू करने में इस मोबाईल वैन का सहयोग रहेगा। 

मोबाईल वैन के उद्घाटन अवसर पर सिंडिकेट बैंक के दिल्ली जोन के जोनल मैनेजर सुधाकर आर अय्यर, क्षेत्रीय प्रबंधक दलजीत सिंह बेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक सत्यप्रकाश   सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिले में सभी बैंकों की कुल 97 शाखाएं कार्यरत है, जिनमें सहकारी बैंकों की 25, ग्रामीण बैंकों की 32, सिंडिकेट की 11 एवं अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की 29 शाखाएं हैं। 

Deepak Paul