एटीएम से निकला 2000 का नकली नोट

2/26/2017 4:18:39 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):नोट बंदी के बाद ये माना जा रहा था कि शायद नकली नोट मार्केट में ना आए, लेकिन मामला इसके विपरीत होता जा रहा है और नकली नोटों का कारोबार करने वाले किसी भी मौके को नहीं चुकते। ऐसा ही कुछ मामला रोहतक जिले के महम कस्बे में देखने को मिला है। जहां एटीएम से एक उपभोक्ता को चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ 2000 का नोट निकला। यहां तक उपभोक्ता का आरोप है कि बैंक का मैनेजर इस मामले में कोई मदद नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में उपभोक्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। 

महम खेड़ी निवासी राजकुमार कबड्डी खिलाड़ी है और उसने गुरुवार दोपहर महम आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 6 हजार रुपए निकाले। जो तीन नोट दो-दो हजार के निकले, उनमें से जांच के दौरान एक नोट नकली मिला। उसने बताया कि नोट पर एक कदम स्वच्छता की ओर, भारतीय मनोरंजन बैंक और चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है, जो देखने में हूबहू असली जैसा दिखाई देता है। वह इसे लेकर बैंक मैनेजर के पास गया तो उसने मामले में किसी भी तरह की मदद किए जाने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने इस बारे में स्थानीय पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। वहीं इस संबंध में महम पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है। जांच अधिकारी सुंदरपाल ने बताया कि आज छुट्टी होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोमवार को बैंक मैनेजर से बात कर एटीएम में पैसा डालने वाली कम्पनी के कर्मचारियों से पुछताछ की जाएगी और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।