ए.टी.एम. कार्ड बदलकर खाते से साढ़े 43 हजार रुपए निकाले

11/10/2019 12:01:28 PM

हांसी : गांव रामायण निवासी रामफल ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसका हांसी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में खाता है और 7 नवम्बर को वह मेन ब्रांच के नजदीक स्थित ए.टी.एम. बूथ से पैसे निकलवाने गया था।  वहां पहले से ही एक युवक मौजूद था। युवक ने कहा कि ए.टी.एम. कार्ड मुझे दे दो मैं आपको पैसे निकलवा कर दे देता हूं।

रामफल ने बताया कि नजर कमजोर होने व ए.टी.एम. की जानकारी कम होने पर उसने उसे ए.टी.एम. कार्ड दे दिया। उस युवक ने उसे 20 हजार रुपए निकालकर दे दिया और ए.टी.एम. कार्ड भी लौटा दिया। रामफल ने बताया कि उसके बाद वह वहां से चले गए, लेकिन सायं साढ़े 4 बजे उसके खाते से 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज और उसके बाद दोबारा अगली सुबह साढ़े 3 हजार रुपए निकाल लिए गए। रामफल ने बताया कि उसका ए.टी.एम. कार्ड उसके पास ही है और उन्होंने जब बैंक जाकर स्टेटमैंट निकलवाई तो उन्हें इसका पता चला कि उसके खाते से साढ़े 43 हजार रुपए की नकदी निकाली जा चुकी है। पुलिस ने रामफल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Isha