ATM लूटने वाला सरगना गिरफ्तार, बताई मशीन हैक करने की करतूत(VIDEO)

8/17/2018 5:25:55 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद पुलिस ने 16 लाख रुपयों से भरा एटीएम काटकर ले जाने वाले गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है। अारोपी लोगों के एटीएम को हैक करके करीब 30 वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने अारोपी से दो लाख रुपए और वारदात में प्रयोग की जाने वाली कार भी बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि बाकि फरार अारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

पुलिस पूछताछ में एटीएम हैकर ने बताया है कि एटीएम प्रयोग करते समय हैकर मशीन में नम्बर बटन के उपर लगे रंगों वाले बटनों में से एक बटन दबाता है और आपका खाता हैक कर लेता है, उसके बाद आपका पिन नम्बर देखने के बाद आपके खाते से पैसे निकाल लेता है। अारोपी का कहना है कि उसने एेसा करके 30 वारदातों को अंजाम दिया है

जानकारी के अनुसार 25-26 जुलाई की रात 6 लोगों ने मिलकर फरीदाबाद के संजय कॉलोनी पुलिस क्षेत्र में एक एटीएम को काटकर उससे मात्र 15 मिनट में 16 लाख रुपए उडा लिए थे। 
 

Deepak Paul