अंबाला की बीजेपी पार्षद पर हुआ हमला, नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम में हुई थी शामिल

7/1/2022 5:47:54 PM

अंबाला(अमन): शहर के राम नगर व पालिका विहार के आसपास का इलाका नशा बिक्री का हब बनता जा रहा है। नशे के विरोध में पुलिस द्वारा चलाए गए कैंपेन में जुड़ने के चलते भाजपा पार्षदा व मंडल प्रधान ने नशा तस्करों पर हमले का आरोप लगाया है। इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ और पार्षद ने पुलिस पर कार्यवाही न करने के आरोप भी लगाए। फिलहाल पुलिस ने जांच की बात कही।

दरअसल अंबाला में इन दिनों पुलिस ने नशा तस्करों को काबू करने के लिए कैंपेन चलाया हुआ है, जिसमें लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है। इसी को को लेकर अंबाला के वार्ड 6 से पार्षद व भाजपा मंडल प्रधान अर्चना छिब्बर ने नशा तस्करों द्वारा हमले का आरोप लगाया है। अर्चना छिब्बर पूर्व विधायक वीणा छिब्बर की बहू हैं और इस इलाके से मौजूदा पार्षद हैं। अर्चना पुलिस के साथ नशा तस्करी रोकने के अभियान में शामिल भी हैं। उनका कहना है कि यह हमला उन पर इसी को लेकर हुआ है।

अर्चना छिब्बर पर हुए हमले के बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। पार्षद अर्चना छिब्बर ने इस मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है इस मामले में एक शिकायत मिली है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Vivek Rai